spot_img

Gopeshwar : त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों ने कार्यकाल बढ़ाने को लेकर बीडीओ कार्यालयों पर जड़ा ताला

गोपेश्वर : (Gopeshwar) त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों ने दो वर्ष का कार्यकाल बढ़ाने की मांग को लेकर मंगलवार को चमोली जिले के विभिन्न विकास खंड कार्यालयों पर प्रदर्शन करते हुए ताला जड़ा तथा खंड विकास अधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

प्रदेश संगठन के आह्वान पर मंगलवार को चमोली जिले दशोली, थराली, देवाल, पोखरी, जोशीमठ समेत अनेक स्थानों पर पंचायत प्रतिनिधियों ने धरना प्रदर्शन किया। देवाल प्रधान संघ अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट की अगवाई में क्षेत्र के प्रधान ब्लाक कार्यालय के बाहर एकत्रित हुए और अपनी एक सूत्री मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की और पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल दो वर्ष बढाने की मांग की है।

संघ के अध्यक्ष ने कहा कि एक देश एक चुनाव की भावनाओं को फलिभूत करते हुए एक राज्य एक पंचायत चुनाव उत्तराखंड में लागू किया जाए। प्रदर्शनकारियों में प्रधान भवानी दंत जोशी, उर्बी दत्त, सुरेन्द्र सिंह , मनोज मिश्रा, मनोज कुमार, प्रताप सिंह, राजेन्द्र, नदाबल्लभ, अरविंद भंडारी, हुक्कम सिंह आदि मौजूद थे।

उधर, चमोली जिले के विकासखंड पोखरी पंचायत प्रतिनिधियों ने बीडीओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया और धरना दिया तथा मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर पंचायतों का कार्यकाल दो वर्ष और बढ़ाने की मांग की है। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रीति भंडारी, बीरेंद्र राणा, रविन्द्र नेगी, संजय रमोला, सतेन्द्र सिंह, जेष्ठ प्रमुख पूरणसिंह, देवेन्द्र लाल कल्याण सिंह, संगीता देवी, लक्ष्मी देवी, उमा देवी, सुलोचना देवी, रश्मी देवी, दीपक थपलियाल, विनोद लाल, राकेश सिंह आदि मौजूद थे।

New Delhi : केंद्र ने कहा- हाई कोर्ट एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे सकता

नई दिल्ली : (New Delhi) केंद्र सरकार (Central Government) ने कहा है कि उच्च न्यायालय एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे...

Explore our articles