Accident Jharkhand Update : झारखंड में रेल हादसा, दो की मौत, पांच घायल

0
302

नई दिल्ली:(Accident Jharkhand Update) झारखंड के जमशेदपुर में हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस (Howrah-Mumbai Mail Express) मंगलवार को राजखरसवां और बड़ाबाम्बो के बीच पटरी से उतर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए।

रेल मंत्रालय (Railway Ministry) ने मंगलवार को बताया कि आज सुबह 3:43 बजे चक्रधरपुर मंडल के राजखरसवां पश्चिम आउटर और बड़ाबाम्बो के बीच चक्रधरपुर के पास ट्रेन संख्या 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। हादसे की सूचना मिलते ही दुर्घटना राहत चिकित्सा उपकरण स्टाफ और सहायक मंडल रेल प्रबंधक (sistant Divisional Railway Manager), चक्रधरपुर के साथ मौके पर पहुंच गए। रेलवे मेडिकल टीम ने सभी को प्राथमिक उपचार दिया और फिर घायलों को नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया गया। हादसे में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है जबकि एक यात्री गंभीर रूप से घायल है। इसके अलावा चार लोगों को मामूली चोट आई है।

ट्रेन हादसे के कारण हावड़ा-तितलागढ़ और खड़कपुर- झारग्राम सहित पांच ट्रेनें रद्द कर दी गईं हैं। इसके अलावा बिलासपुर टाटानगर सहित कई ट्रेनों का रूट छोटा कर चलाया जा रहा है रेलवे ने ट्रेन के 80 प्रतिशत यात्रियों को बस से चक्रधरपुर स्टेशन पहुंचाया। बाकी यात्रियों को निकालने के लिए एक बचाव ट्रेन भी मौके पर पहुंची। रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। टाटानगर : 06572290324, चक्रधरपुर:06587 238072, राउरकेला: 06612501072, 06612500244, हावड़ा : 9433357920 03326382217, मुंबई हेल्पलाइन 022-22694040, नागपुर हेल्पलाइन नंबर 7757912790 ।