spot_img

Saharsa : मानसून सत्र में विधायक डॉ आलोक रंजन ने कई मुद्दों को उठाया

सहरसा : बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में तारांकित प्रश्न के माध्रयम से विधायक डॉ आलोक रंजन ने कई मुद्दा को उठाया।उन्होंने बताया कि सहरसा का कहरा प्रखंड अंतर्गत डॉ भीमराव आंबेडकर आवसीय विद्यालय में छात्र के आवासन हेतु बेड की कमी,वर्ग कक्ष का निर्माण,जर्जर भवन का जीर्णोधार करवाने हेतु सरकार से आग्रह किया।

सरकार ने इसे सुदृढ़ करवाने का भरोसा दिया।साथ ही धमसैनी चौक से जगदर घाट कर कुल 350 मीटर पथ जो जर्जर है का प्रश्न उठाया। सरकार ने निधि कि उपलब्धता एवं प्राथमिकता के आधार पर इसका मरम्मती कराने का भरोसा दिया।साथ ही साथ सौरबाजार प्रखंड अन्तर्गत गम्हरिया पंचायत के इटहरा वार्ड 06 में किसानों की समस्या खेत में जल जमाव पर प्रश्न किया किसान की समस्या है कि जल जमाव के कारण खेती नहीं हो पा रही है। वहां किसान चिनालाल साह के खेत के बगल में नहर में सायफन निर्माण होने से नहर के पश्चमी भाग का पानी पूरब नाला होते निकल जायेगा जिससे यह समस्या समाप्त हो जायेगी।

सरकार ने मुख्य अभियंता सिंचाई सृजन सहरसा को इस स्थल पर जाकर जांच कर सायफन निर्माण हेतु तकनीकी संभाव्यता की जांच प्रतिवेदन उपलब्ध करवाने हेतु निदेशित किया है।

South 24 Parganas : शराब में ज़हर मिलाने का आरोप, तीन की मौत

दक्षिण 24 परगना : (South 24 Parganas) जिले के बसंती थाना इलाके (Basanti police station area of ​​South 24 Parganas district) में पुरानी दुश्मनी...

Explore our articles