Balodabazar : पीएम-किसान के एप से ठगी की शिकायत, किसान फर्जी लिंक से रहे सावधान

0
141

बलौदाबाजार : (Balodabazar) उप संचालक कृषि दीपक कुमार नायक (Deputy Director Agriculture Deepak Kumar Nayak) द्वारा जिले के किसानों से अपील किया है कि, सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से पीएम-किसान योजना नाम से एक एप्लीकेशन का एपीके लिंक लगातार वायरल हो रहा है। यह एक साइबर फ्राॅड है। इस एपीके लिंक पर क्लिक करते ही एक एप्लीकेशन आपके मोबाईल में डाउनलोड हो जाती है। उसके बाद आपके फोन और सिम को हैक कर अपने कन्ट्रोल में ले लेता है। जिससे आपको आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ सकता है। इस तरह की किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करें, ताकि आपको आर्थिक हानि न हो और न ही सोशल मीडिया पर आने वाले अंजान लिंक, एप्लीकेशन या संदेश को क्लिक करें और न ही इस तरह की लिंक सोशल मिडिया पर दुसरों को फारवर्ड करें। साइबर फॉड होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें।

कैसे बचे साइबर ठगी से

पासवर्ड या सोशल सिक्योरिटी नम्बर किसी के साथ शेयर न करें। किसी अनजान को वन टाईम पासवर्ड (ओटीपी) न बताएं.अपनी व्यक्तिगत या बैंक संबंधी जानकारी किसी से साझा न करें.कंपनियों से जुड़े संदेश, ई-मेल या व्हाट्सएप के जरिये मिले लिंक पर क्लिक करने से बचें। किसी के साथ साइबर ठगी होती है तो साईबर क्राईम हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल कर जानकारी दें।

मोबाईल फोन पर आने वाले योजना से जुडे किसी भी लिंक को न खोलें। फोन कॉल पर किसी को भी बैंक खाते से जुड़ी जानकारी साझा न करें। किसी तरह का शक हो तो कृषि विभाग के अधिकारियों से या विभाग द्वारा जारी कृषक सुविधा केन्द्र की हेल्प लाईन नम्बर 9109917787 में संपर्क कर सकते हैं।