गुवाहाटी : गुवाहाटी की दिसपुर पुलिस ने एसबीआई शाखा के उप प्रबंधक को 26 लख रुपए ग्राहक के अकाउंट से निकलने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने रविवार को बताया कि दिसपुर एसबीआई की एससीएबी शाखा के उप प्रबंधक गुलेनूर हुसैन को ग्राहक के अकाउंट से 26 लाख रुपए निकालने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गुलेनूर हुसैन बोरबारी ब्रांच के शाखा प्रबंधक रहते समय एक ग्राहक के अकाउंट से 26 लाख रुपया निकाला था।
मेरी जानकारी के अनुसार वृद्ध ग्राहक का बैंक अकाउंट बिना मोबाइल नंबर के था। इसी का फायदा उठाते हुए तत्कालीन ब्रांच मैनेजर ने एक सिम कार्ड और एक मोबाइल के जरिए अकाउंट को लिंक किया। ग्राहक के बिना जानकारी से खुद उसे अकाउंट को चलाने लगा।
ग्राहक के अकाउंट से कुल 26 लाख रुपए निकाले जाने को लेकर गिरफ्तार आरोपित ने पुलिस के समक्ष बताया कि वह देनदारी चुकाने शेयर बाजार और क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने के लिए ग्राहक के खाते से पैसा निकाला था। पुलिस शिकायतकर्ता द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिक के आधार पर गिरफ्तार आरोपित से सघन पूछताछ कर रही है।