spot_img
Homecrime newsSirsa : रानियां थाना पुलिस ने लाखों रुपए के सोने के जेवरात...

Sirsa : रानियां थाना पुलिस ने लाखों रुपए के सोने के जेवरात चोरी की घटना को सुलझाया

गिरफ्तार किए गए आरोपी की निशानदेही पर चोरीशुदा सोने का कड़ा, चेन, ब्रेसलेट तथा 8 सोने की अंगूठियां बरामद

सिरसा : रानियां थाना पुलिस ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए बीती 3 जुलाई की रात्रि को रानियां के वार्ड नंबर 11 में स्थित एक घर से हुई लाखों रुपए के सोने के जेवरात चोरी की घटना को सुलझाते हुए आरोपी को काबू कर लिया है। रानियां थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान रवि सिंह पुत्र गुरनाम सिंह निवासी वार्ड नंबर 13 रानियां जिला सिरसा के रुप में हुई है ।
उन्होंने साेमवार काे जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में सुरजीत सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी वार्ड़ नंबर 11 की शिकायत पर थाना रानियां में चोरी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी। रानियां थाना पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को रानियां क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है । गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ कर उसकी निशानदेही पर चोरीशुदा लाखों रुपए के जेवरात (सोने का एक कड़ा,एक सोने की चैन,एक सोने का ब्रेसलेट तथा 8 सोने की अंगूठियां) बरामद कर ली है । थाना प्रभारी ने बताया की आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी की निशानदेही पर बाकी चोरी शुदा जेवरात बरामद किए जाएगें ।
उन्होंने बताया कि पकड़े गया आरोपी रवि का अपराधिक रिकार्ड खंगालने पर पता चला है, कि आरोपी रवि के खिलाफ रानियां थाना में चोरी के करीब 10 मामले दर्ज है । थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जाएगी और पूछताछ के दौरान चोरी की अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना से भी इंकार नही किया जा सकता ।
समाप्त

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर