spot_img
HomeJammu & KashmirJammu: जम्मू-कश्मीर के कई स्थानों पर 13 जुलाई तक बारिश और गरज...

Jammu: जम्मू-कश्मीर के कई स्थानों पर 13 जुलाई तक बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना

जम्मू:(Jammu) मौसम विभाग (Meteorological Department) ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के कई स्थानों पर 13 जुलाई तक रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है। उन्होंने बताया कि 7 जुलाई को कई स्थानों पर रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। अधिकारी ने बताया कि 8 से 10 जुलाई तक मौसम गर्म और उमस भरा रहने की संभावना है। साथ ही जम्मू संभाग के कुछ स्थानों पर देर रात और सुबह के समय हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। वहीं कश्मीर संभाग के कुछ स्थानों पर बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। उन्होंने बताया कि 11 से 13 जुलाई तक जम्मू.कश्मीर के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

अधिकारी ने कहा कि 6 जुलाई के दौरान कुछ संवेदनशील स्थानों पर अचानक बाढ़, भूस्खलन, मिट्टी धंसने या पत्थर गिरने की घटनाएं हो सकती हैं। साथ ही कुछ निचले इलाकों में अस्थायी जलभराव की स्थिति भी हो सकती है। इसके अलावा कुछ स्थानों पर मध्यम गरज और बिजली गिरने की भी संभावना है। पिछले 24 घंटों में जम्मू संभाग के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हुई जबकि कश्मीर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश हुई।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर