Lucknow : अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रोबोट करेगा स्वच्छता कार्य

0
122

लखनऊ : लखनऊ में चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इंटेलिजेंट रोबोट टर्मिनल टी थ्री का शुक्रवार को लोगों ने स्वागत किया। स्वागत के बाद रोबोट टर्मिनल को स्वच्छता कार्य में लगाया गया। सेंसर की मदद से रोबोट गंदगी वाले जगह पर जायेगा और तीन बार में गंदे स्थान को चमका देगा।

अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर फ्लाइट पकड़ने आये लोगों ने जब रोबोट को देखा तो उसे देखते ही रह गये। रोबोट के एयरपोर्ट पर घूमते हुए और स्वच्छता कार्य करते देखकर यात्रियों के कदम ठहर गये। वहीं यात्रियों के साथ आये बच्चों के लिए रोबोट आकर्षण को केन्द्र बन गया।

एयरपोर्ट प्रबंधन देख रहे अधिकारियों के अनुसार चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इंटेलिजेंट रोबोट के स्वच्छता कार्य सम्भालने से कार्य में आसानी होगी। रोबोट बीस प्रतिशत तक पानी की बचत भी करेगा। इसे एक बार चार्ज किया जायेगा तो सत्तर हजार वर्ग फीट तक यह स्वच्छता कार्य कर सकेगा।

रोबोट को आसानी से संचालित किया जा रहा है। इसे संचालित करने के लिए एक अलग यूनिट लगी है। फिलहाल यूनिट के लोग रोबोट को स्मार्टफोन से संचालित कर रहे है। जिसमें वाई फाई और ब्लूतूथ की मदद ली जा रही है। रोबोट एक मशीन है तो उसे कुछ देर आराम भी दिया जायेगा। वैसे रोबोट चार्ज होने के साथ ही कार्य पर जुट जायेगा।