spot_img

Jhansi : बेरोजगारों और सेवा प्रदाताओं के लिए मददगार बनेगी योगी सरकार की पहल

सेवा प्रदाताओं,अभ्यर्थियों और आम लोगों को मिलेगा विश्वसनीय प्लेटफार्म

पोर्टल या टोल फ्री नम्बर की मदद से मिलेगी सहायता

झांसी : उत्तर प्रदेश सरकार के सेवायोजन विभाग ने बेरोजगार अभ्यर्थियों को सेवायोजित कराने के उद्देश्य से सेवामित्र पोर्टल का विकास किया है। योगी सरकार द्वारा शुरू यह पोर्टल सेवा प्रदाताओं के लिये अधिक से अधिक व्यापार के अवसरों की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा।

आम जनता को अपने द्वार पर एक क्लिक या 155330 पर कॉल करने पर रोजमर्रा की घरेलू सेवा जैसे प्लम्बर, कारपेन्टर, एसी रिपेयर, गैस चूल्हा, पैथलॉजी, कुक, आया, कूलर, पंखा, प्रिंटर, सिलाई मशीन रिपयरिंग आदि के लिये विश्वसनीय सेवा प्रदाता उपलब्ध हो सकेंगे। झांसी के सहायक निदेशक सेवायोजन वसीम मोहम्मद ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने सेवामित्र https:ewamitra.up.gov.in विकसित किया है।

सहायक निदेशक सेवायोजन ने बताया कि हुनरमंद बेरोजगार युवक और कौशल प्राप्त बेरोजगार अभ्यर्थी जो इलैक्ट्रीशियन, ब्यूटीशियन, प्लम्बर, कारपेन्टर, बाइक मैकेनिक, टेलीविजन रिपेयर्स, कैटरिंग एसी सर्विस एण्ड रिपेयर्स, कुक, आया, डाईवर, कार रिपेयर एण्ड सर्विस, डायग्नोसिस सर्विस, डॉक्टर ऑनकॉल, आईटी हार्डवेयर सर्विस,मैनपावर सर्विस, पुरूष व महिला सैलून,पेन्टर,पेस्ट कन्ट्रोलर,पेंटिंग सर्विस,आरओ सर्विस एण्ड रिपेयर, सोलर मैनटिनेस, टेलरिंग सर्विस, दूर एण्ड ट्रेवर्ल्स, बेल्डिंग इत्यादि कार्य करने में अनुभव रखते हो,वे भी सेवामित्र पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते हैं।

सेवामित्र पोर्टल पर रोजगार प्रदाता कंपनियां भी पोर्टल पर पंजीयन कराकर आसानी से हुनरमंदों से सीधे सम्पर्क कर सकते है। सेवामित्र पर रजिस्टर्ड सेवा प्रदाता कम्पनियों के द्वारा ही जनपद के समस्त सरकारी,अर्धसरकारी विभागों के मेंटीनेंस का कार्य अनिवार्य रूप से किया जाना है। साथ ही इन अभ्यर्थियों के माध्यम से नागरिकों को डोर-टू-डोर सेवाएं उपलब्ध करायेगी। सेवा प्रदाता एवं कौशल प्राप्त अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए सेवायोजन कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं अथवा टोल फ्री नम्बर 155330 डायल कर सकते हैं। किसी भी कार्य दिवस में पंजीकरण संबंधी जानकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।

New Delhi : केंद्र ने कहा- हाई कोर्ट एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे सकता

नई दिल्ली : (New Delhi) केंद्र सरकार (Central Government) ने कहा है कि उच्च न्यायालय एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे...

Explore our articles