spot_img

Lucknow: महाराष्ट्र के बैंक से ढाई करोड़ रुपये का गोल्ड लोन फ्रॉड करने वाला वांछित गिरफ्तार

लखनऊ: (Lucknow) यूपी एसटीएफ की टीम (UP STF team) ने महाराष्ट्र के एक बैंक से ढाई करोड़ रुपये का गोल्ड लोन फ्रॉड करने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

यूपी एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक प्रमेश कुमार शुक्ला ने बताया कि मूलरूप से जौनपुर निवासी गिरिजाशंकर तिवारी को लखनऊ खेवली हसनपुर के पास से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त ब्रांच का मैनेजर है। 2023 में महाराष्ट्र के ठाणे थाना क्षेत्र स्थित एक बैंक से ढाई करोड़ रुपये के गोल्ड लोन की घटना हुई थी। उसमें फरार ब्रांच मैनेजर गिरिजाशंकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। उसकी तलाश महाराष्ट्र की क्राइम ब्रांच लगी थी। उसकी लोकेशन मिलने के बाद एक टीम लखनऊ में डेरा डाले हुई थी और एक सूचना के आधार पर आरोपित को धर दबोचा।

अभियुक्त ने बताया कि वर्ष 2009 से विभिन्न बैंक एवं इंश्योरेंस कंपनियाें में रहा है। 2021 में इस बैंक में बतौर बैंक मैनेजर बना था। ग्राहकों से कम ब्याज दर पर गोल्ड लोन देने के लिए गोल्ड जमा कराता रहा। उस गोल्ड को जमा न करके अपने पास रखता गया। कुछ दिन तक ग्राहकों को विश्वास में लेने के अपने पास से ही गोल्ड लोन की धनराशि देता रहा। बाद में गोल्ड सहित गायब हो गया। उसने गोल्ड बेंचकर प्रॉपर्टी में निवेश किया। वह ट्रोनिका सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से लखनऊ में काम करने लगा। इस प्रकार से उसने ढाई करोड़ रुपये का गोल्ड लोन फ्रॉड किया था। महारष्ट्र के ठाणे में मुकदमा दर्ज होने पर लखनऊ में छिपकर रहा था। अभियुक्त को क्राइम ब्रांच महाराष्ट्र के सुपुर्द कर दिया है।

New Delhi : केंद्र ने कहा- हाई कोर्ट एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे सकता

नई दिल्ली : (New Delhi) केंद्र सरकार (Central Government) ने कहा है कि उच्च न्यायालय एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे...

Explore our articles