spot_img

Guwahati : भारत-बांग्लादेश मिताली एक्सप्रेस अस्थायी रद्द

दो ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों की अवधि बढ़ी
गुवाहाटी : (Guwahati)
भारतीय रेल ने बांग्लादेश रेलवे के परामर्श से ईद त्योहार के उत्सव के मद्देनजर ट्रेन संख्या 13132/13131 (न्यू जलपाईगुड़ी- ढाका- न्यू जलपाईगुड़ी) मिताली एक्सप्रेस की सेवाओं को रद्द करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा, पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की सेवा को जारी रखने का निर्णय लिया है। इनमें ट्रेन संख्या 06221/06222 (मैसूरु- मुजफ्फरपुर- मैसूरु) को दो-दो फेरों के लिए और ट्रेन संख्या 01665/01666 (रानी कमलापति- अगरतला- रानी कमलापति) को 26-26 फेरों के लिए दोनों दिशाओं से चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें मौजूदा सेवा के दिनों, समय-सारणी और ठहरावों के साथ चलेंगी।

पूसीरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने आज बताया कि ट्रेन संख्या 13132 (न्यू जलपाईगुड़ी- ढाका) मिताली एक्सप्रेस 12, 16 और 19 जून को रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 13131 (ढाका- न्यू जलपाईगुड़ी) मिताली एक्सप्रेस 13, 17 और 20 जून को रद्द रहेगी। बांग्लादेश में ईद त्यौहार समाप्त होने के बाद मिताली एक्सप्रेस की सामान्य सेवाएं शीघ्र बहाल हो जाएंगी।

प्रत्येक सोमवार को यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन संख्या 06221 (मैसूरु- मुजफ्फरपुर) स्पेशल की सेवा को 17 जून से 24 जून तक बढ़ाया गया है। वापसी दिशा में प्रत्येक गुरुवार को यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन संख्या 06222 (मुजफ्फरपुर- मैसूरु) स्पेशल की सेवा को 20 जून से 27 जून तक बढ़ाया गया है।

इसी तरह प्रत्येक गुरुवार को यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन संख्या 01665 (रानी कमलापति- अगरतला) साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल की सेवा को 27 जून से 26 दिसंबर तक बढ़ाया गया है। वापसी दिशा में प्रत्येक रविवार को यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन संख्या 01666 (अगरतला- रानी कमलापति) साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल की सेवा को 30 जून से 29 दिसंबर तक बढ़ाया गया है। इन ट्रेनों की विस्तारित सेवाओं से उक्त मार्गों पर अन्य ट्रेनों के प्रतीक्षा सूची वाले यात्रीगण लाभान्वित होंगे।

New Delhi : विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हेकिल्स का आईपीओ लॉन्च, 9 तक लगा सकते हैं बोली

नई दिल्ली : (New Delhi) इलेक्ट्रिक टू व्हीलर और थ्री व्हीलर बनाने वाली कंपनी विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हेकिल्स इंटरनेशनल (Victory Electric Vehicles International) का 34.56...

Explore our articles