spot_img

Ranchi: परीक्षार्थियों के लिए आठ और नौ जून को स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन

रांची:(Ranchi) दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने (South East Railway has decided) का निर्णय लिया गया है। इस संबध में दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है, जिसके अनुसार ट्रेन संख्या 08639 रांची पटना परीक्षा स्पेशल आठ जून को दोपहर 14: 10 बजे रांची से रवाना होगी और उसी दिन 23: 00 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 08640 पटना रांची परीक्षा स्पेशल नौ जून को 21.10 बजे पटना से रवाना होगी और अगले दिन 05.30 बजे रांची पहुंचेगी। ट्रेन का स्टॉपेज मुरी, कोटशिला और बोकारो स्टील सिटी में होगा।

ट्रेन संख्या 08109 टाटानगर पटना परीक्षा स्पेशल आठ जून को 16.15 बजे टाटानगर से रवाना होगी और अगले दिन अहले सुबह तीन बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 08110 पटना टाटानगर परीक्षा स्पेशल नौ जून को 21.15 बजे पटना से रवाना होगी और अगले दिन 07.15 बजे टाटानगर पहुंचेगी. विशेष ट्रेन का स्टॉपेज चांडिल, पुरुलिया, भोजुडीह और मोहुदा में होगा।

Explore our articles