spot_img

Nagpur: नागपुर से गडकरी ने बनाई 40 हजार मतों की बढ़त

नागपुर: (Nagpur) नागपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कद्दावर नेता केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 40 हजार वोटों बढ़त हासिल कर ली है।

नागपुर के कलमना इलाके मे स्थित मार्केट यार्ड मे मंगलवार सुबह आठ बजे वोटों की गिनती प्रारंभ हुई। पोस्टल बैलेट की गिनती मे गडकरी ने लगभग 11 हजार मतों की बढ़त बनाई। ईवीएम की मतगणना में भी गडकरी ने बढ़त बरकरार रखी। पहले राउंड मे गडकरी कांग्रेस के विकास ठाकरे से 4 हजार वोटों की बढ़त के साथ निरंतर आगे बढ़ते रहे। दूसरे राउंड मे गडकरी ने 10 हजार वोटों की बढ़त बनाए रखी। तीन राउंड की मतगणना के बाद गडकरी 40 हजार वोटों से आगे हैं।

Kuala Lumpur : मलेशिया ओपन: पीवी सिंधु ने पहले दौर में सुंग शुओ युन को हराया, प्री-क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह

कुआलालंपुर : (Kuala Lumpur) लंबी चोट से वापसी कर रहीं भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (Indian badminton star PV Sindhu) ने शानदार...

Explore our articles