spot_img

New Delhi : आरईसी लिमिटेड ने ‘सस्टेनेबिलिटी चैंपियन-एडिटर्स चॉइस अवार्ड’ जीता

नई दिल्ली : (New Delhi) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी आरईसी लिमिटेड ने आउटलुक प्लैनेट सस्टेनेबिलिटी समिट एंड अवार्ड्स 2024 में ‘सस्टेनेबिलिटी चैंपियन– एडिटर्स चॉइस अवार्ड’ (‘Sustainability Champion – Editor’s Choice Award’) जीता है। आरईसी के मुंबई कार्यालय की वरिष्ठ महाप्रबंधक सरस्वती ने गोवा में आयोजित एक कार्यक्रम में यह पुरस्कार हासिल किया।

विद्युत मंत्रालय ने बुधवार को जारी एक बयान में बताया कि मंत्रालय के तहत सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न एनबीएफसी कंपनी आरईसी लिमिटेड को ‘आउटलुक प्लैनेट सस्टेनेबिलिटी समिट एंड अवार्ड्स 2024’ में ‘सस्टेनेबिलिटी चैंपियन–एडिटर्स चॉइस अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। इस पुरस्कार समारोह का आयोजन आउटलुक ग्रुप ने आईआईटी गोवा के सहयोग से किया था।

मंत्रालय के मुताबिक ये पुरस्कार स्थिरता पहलों के प्रति आरईसी की प्रतिबद्धता और हरित भविष्य की दिशा में प्रगति को आगे बढ़ाने के इसके प्रयासों को मान्यता देता है। गौरतलब है कि आरईसी लिमिटेड विद्युत मंत्रालय के तहत पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड होल्डिंग कंपनी है। यह भारत में बिजली परियोजनाओं को वित्तपोषित और बढ़ावा देता है।

Mumbai : जलगांव में मतदान के दौरान फायरिंग होने से हड़कंप

मुंबई : (Mumbai) महाराष्ट्र के जलगांव जिले ​​(Jalgaon district, Maharashtra) के पिंपराला इलाके में स्थित आनंद नगर में गुरुवार को मतदान के दौरान अचानक...

Explore our articles