spot_img
HomechhattisgarhDhamtari : धमतरी-रावां में निकला सात फीट का अजगर

Dhamtari : धमतरी-रावां में निकला सात फीट का अजगर

धमतरी : ग्राम पंचायत रावां में एक के बाद एक अजगर सांप निकलने से ग्रामीणों में दहशत है। यहां पिछले कुछ दिनों में तीन से चार अजगर सांप निकल चुका है। 27 मई को गांव में सात फीट का अजगर निकला। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू करके अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ा है।

जिला मुख्यालय धमतरी से ग्राम पंचायत रावां की दूरी 10 किलोमीटर है। रावां निवासी लालचंद साहू ने बताया कि इस गांव में पिछले छह माह के भीतर चार बार अजगर सांप निकल चुका है, इससे ग्रामीणों में दहशत है। गांव के भर्रीपारा में लगातार अजगर सांप निकल रहा है। सबसे पहले नाला से लगा हुआ ठाकुर देव के पास सांप निकला। इसके बाद लालचंद साहू के बाड़ी में लगभग 10 फीट का अजगर सांप दिखाई दिया, जिसे स्नेक रेस्क्यू टीम द्वारा ने पकड़ा।

तीसरी बार रेखू साहू के बाड़ी में अजगर सांप निकला। वहीं 27 मई को स्वर्गीय सुकारो साहू के बाड़ी में लगभग सात फीट का अजगर निकला। सांप के पास 12 अंडा पड़ा हुआ था। यह सांप सैप्टिक टैंक में दिखा। अजगर को देखने लोगों की भारी भीड़ लग गई। आसपास के ग्राम भोथीपार व कुर्रा से भी लोग अजगर देखने पहुंचे थे। वन विभाग को अजगर निकलने की जानकारी मिलने के बाद अधिकारी-कर्मचारियों ने रेस्क्यू कर अजगर को पकड़ा।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर