spot_img

Patna : बिहार की सियासत में चार जून के बाद फिर से होगा बड़ा उलटफेर: तेजस्वी

पटना : (Patna) लोकसभा चुनाव के अंतिम क्षणों में राजनेता एक से बढ़कर एक दावे कर रहे हैं। इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में इशारों-इशारों में कह दिया कि बिहार की सियासत में चार जून के बाद फिर से बड़ा उलटफेर हो सकता है।

तेजस्वी ने दावा किया कि चुनाव के नतीजे आने के साथ ही नीतीश कुमार एक बार फिर से पलटी मारकर महागठबंधन के साथ आ जाएंगे। नीतीश कुमार चार जून के बाद किसी भी वक्त बड़ा फैसला ले सकते हैं। तेजस्वी ने कहा कि पीएम ने सच ही कहा है कि चार जून के बाद देश में नया दौर शुरू हो जाएगा। उन्होंने ऐसा इसलिए कहा कि वह जानते हैं कि चार जून के बाद भाजपा सफाचट हो जाएगी और जहां बिहार की बात है तो चार जून के बाद हमारे चाचा पिछड़ों की राजनीति और अपनी पार्टी को बचाने के लिए कोई भी बड़ा फैसला ले सकते हैं।

Mumbai : दसवीं- बारहवीं के छात्रों के लिए यूट्यूब चैनल

मुंबई : (Mumbai) महाराष्ट्र बोर्ड ने दसवीं (एसएससी) और बारहवीं (एचएससी) की परीक्षाओं से पहले विद्यार्थियों, स्कूलों और परीक्षा केंद्र अधिकारियों के मार्गदर्शन के...

Explore our articles