spot_img

Kolkata: चक्रवात रुमेल के प्रभाव से बंगाल में दिनभर होती रहेगी बारिश, गर्मी भी बढ़ी

कोलकाता:(Kolkata) पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य तटीय क्षेत्रों में चक्रवर्ती तूफान रुमेल (Cyclone Rummel) के प्रभाव से सारा दिन बारिश होती रहेगी। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से शनिवार को जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है।

इसमें बताया गया है कि एक तरफ बंगाल के तटीय क्षेत्रों यानी कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना तथा पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर में सारा दिन बारिश होगी तो दूसरी तरफ पारा भी चढ़ रहा है। शनिवार को राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। जबकि अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है।

आसमान में बादल छाए होने की वजह से हवाएं गर्म होकर ऊपर नहीं उठ पा रहीं और उमस भरी गर्मी का एहसास लोगों को लगातार हो रहा है। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिमपोंग में भी मौसम इसी तरह से गर्म बना हुआ है। रविवार को चक्रवात रुमेल के पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों से टकराने की आशंका है। इसलिए शनिवार शाम से भारी बारिश शुरू हो सकती है।

Asansol : गैस टैंकर ट्रेलर में लगे कैप्सूल सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित

आसनसोल : (Asansol) गोपालपुर से पानागढ़ औद्योगिक क्षेत्र (from Gopalpur to the Panagarh industrial area) जाने वाले रास्ते में एक गैस टैंकर ट्रेलर में...

Explore our articles