spot_img

Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में वार्ड पार्षद सह कारोबारी के ठिकानो पर रेड

मुजफ्फरपुर: (Muzaffarpur) जिले में गुरुवार सुबह एक बार फिर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) की छापेमारी ने हड़कंप मचा दिया है । मुजफ्फरपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 41 के पार्षद सह कारोबारी विजय झा के कई ठिकानों पर एक साथ आयकर विभाग की रेड हुई है। जिसमें घर से लेकर करीब आधा दर्जन आशियाने विजय झा के शामिल है।

विजय झा के आवास रामबाग मिठनपुरा से लेकर नगर के कल्याणी के करीब विवाह भवन एवं अन्य दफ्तर में छापेमारी चल रही है। विजय झा का एनजीओ, ठेकेदारी, ब्याज का धंधा , जमीन कारोबार सहित अन्य चीज की फाइल इनकम टैक्स विभाग खंगाल रही है। टैक्स रिटर्न में चोरी का है मामला । अब तक कई अहम सुराग भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को मिल गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विजय झा को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम रामबाग स्थित आवास से लेकर उनके कल्याणी स्थित कार्यालय पर ले गई है। जहां टीम के अन्य ऑफिसर्स कागजात के बारे में पूछताछ कर रहे हैं। अब देखना होगा कि विजय झा के पास से क्या कुछ इनकम टैक्स विभाग को हाथ लगता है ।

दूसरी ओर आपको बताते चले की बीते दिन एक युवती ने ब्याज के पैसे को लेकर विजय झा पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद चर्चाओं में आए थें विजय झा। हालांकि पुलिस अभी उस केस में भी जांच पड़ताल कर रही है ।

New Delhi : सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली मजिस्ट्रेट से सीबीआई की चार्जशीट पर विचार करने के बाद आगे बढ़ने को कहा

नई दिल्ली : (New Delhi) उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट के जुडिशियल मजिस्ट्रेट(Judicial Magistrate of Delhi's Rouse Avenue Court) को निर्देश...

Explore our articles