East Champaran: अरेराज अनुमंडल क्षेत्र में डूबने से पांच की मौत

0
69

पूर्वी चंपारण:(East Champaran) जिले के अरेराज अनुमंडल क्षेत्र (Areraj subdivision area of the district) में डूबने से पांच की मौत हो गई। पहली घटना मंगलवार को सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर के समीप स्थित पार्वती तालाब में हुई, जहां डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी।

अरेराज अनुमंडल के गोविन्दगंज थाना क्षेत्र के सरेया गांव के पास दूसरी घटना हुई है, जहां गंडक नदी में दो युवक और दो युवती डूब गये। पार्वती तालाब में डूबे बच्चे का शव तालाब से निकाल लिया गया है, जिसकी पहचान अरेराज नगर पंचायत के वार्ड 10 निवासी चीलर मलिक का चार वर्षीय पुत्र टकला कुमार के रूप में हुई है।

गोविन्दगंज थाना क्षेत्र के सरेया गांव के पास गंडक नदी में डूबे युवक और युवतियों की तलाश सोमवार देर शाम तक की गई लेकिन नदी में डूबे युवक-युवती को शव नही मिल सका है।अधिकारियो ने बताया कि मंगलवार को भी डुबे चारो युवक व युवती की तलाश की जा रही है।