spot_img
HomeFestivalsGwalior : शुक्रवार को मनेगी अक्षय तृतीया, बाजारों में अच्छी खरीदारी की...

Gwalior : शुक्रवार को मनेगी अक्षय तृतीया, बाजारों में अच्छी खरीदारी की संभावना

ग्वालियर : अक्षय तृतीया शुक्रवार को अबूझ मुहूर्त में मनाई जाएगी। शुक्र ग्रह अस्त होने के कारण आगामी दो माह तक कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं है। इसलिए इस दिन बाजारों में अच्छी खरीदारी हो सकती है। वहीं अक्षय तृतीया को देखकर दुकानदारों ने भी ग्राहकों के लिए कई लाभकारी योजनाएं भी निकाली हैं।

ज्योतिषाचार्य सतीश सोनी ने बताया कि अक्षय तृतीया को धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हर कार्य के लिए बहुत शुभ मुहूर्त माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन कई पौराणिक घटनाएं हुई थीं, इसलिए इसे एक अबूझ मुहूर्त के तौर पर माना जाता है। इस दिन सोने चांदी की खरीद करना बहुत ही शुभ होता है। इस दिन खरीदी गई वस्तु में अनंत वृद्धि होती है। ज्योतिषाचार्य ने बताया कि मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु के परशुराम अवतार का जन्म हुआ था। अक्षय तृतीया के दिन ही युधिष्ठिर को कृष्णजी ने अक्षय पात्र दिया था। जिसमें कभी भी भोजन समाप्त नहीं होता था और इसी पात्र से युधिष्ठिर अपने जरूरतमंद लोगों को भोजन करवाते थे। इसलिए अक्षय तृतीया के दिन दान पुण्य करने का भी विशेष महत्व माना जाता है। ज्योतिषाचार्य ने बताया कि अक्षय तृतीय की शुरूआत शुक्रवार को सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर होगी और इसका समापन 11 मई के दिन सुबह 2 बजकर 50 मिनट पर हो जाएगा। अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त 10 मई के दिन सुबह 5 बजकर 49 मिनट से दोपहर 12 बजकर 23 मिनट के बीच है।

सोना-चांदी, इलेक्ट्रोनिक्स और रियल स्टेट में हो सकती है खरीदारी: अक्षय तृतीया पर अबूझ मुहूर्त के दौरान सोना-चांदी, इलेक्ट्रोनिक्स, ऑटोमोबाइल सेक्टर और रियल स्टेट के क्षेत्र में अच्छी खरीदारी हो सकती है। अक्षय तृतीया को ध्यान में रखते हुए व्यापारियों द्वारा भी कई प्रकार की छूटें ग्राहकों के लिए तैयार की हैं जिसमें सोने पर मेकिंग चार्ज पर छूट तो इलेक्ट्रोनिक्स आयटमों पर उपहार व डिस्काउंट आदि शामिल हैं। इसके साथ ही ब्याज रहित फायनेंस ऑफर भी ग्राहकों के लिए हैं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर