spot_img

Ranchi : मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव की पत्नी पहुंची ईडी कार्यालय, पूछताछ शुरू

रांची : (Ranchi) प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) (ईडी) के समन मिलने के बाद मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल की पत्नी रीता लाल गुरुवार को ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंची है। सूत्रों ने बताया कि ईडी के अधिकारी उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।

ईडी रीता से पति संजीव के बारे में जानकारी लेगी और यह भी जानने की कोशिश करेगी कि उनके घर पर किसका-किसका आना था। रुपये कहां से आते थे, कौन लाता था, रुपयों के बारे में संजीव लाल ने अपनी पत्नी को क्या-क्या जानकारी दी थी।

उल्लेखनीय है कि ईडी ने गत छह मई को छापेमारी के दौरान मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उसके नौकर जहांगीर के यहां से 35. 23 करोड़ रूपया बरामद किया था। मामले में ईडी ने संजीव लाल और जहांगीर को गिरफ्तार किया था। ईडी दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। आठ मई को संजीव लाल को लेकर ईडी की टीम झारखंड मंत्रालय प्रोजेक्ट भवन पहुंची थी। दूसरे ताले पर स्थित मंत्री कोषांग में संजीव के चेंबर को खंगाला था। वहां ड्रोवर से 1.75 लाख रुपए कैश मिले थे।

Mumbai : दसवीं- बारहवीं के छात्रों के लिए यूट्यूब चैनल

मुंबई : (Mumbai) महाराष्ट्र बोर्ड ने दसवीं (एसएससी) और बारहवीं (एचएससी) की परीक्षाओं से पहले विद्यार्थियों, स्कूलों और परीक्षा केंद्र अधिकारियों के मार्गदर्शन के...

Explore our articles