spot_img

Rajsamand : बेटे को दिखाने के बाद युवक ने डॉक्टर पर किया लाठी से हमला

राजसमंद : शहर के राजनगर पुलिस थाना क्षेत्र में जल चक्की के समीप हैप्पी चाइल्ड केयर हॉस्पिटल में बेटे को दिखाने के बाद युवक ने डॉक्टर पर लाठी से हमला कर दिया। डॉक्टर का गुनाह बस इतना था कि युवक ने कहा कि मेरे घर में भी डॉक्टर है तो उन्होंने कह दिया कि तब उन्हीं को दिखा लिए होते। बस यही बात युवक को बुरी लग गई उस समय तो वह घर चला गया। दो घंटे बाद लाठी लेकर सीधे डॉक्टर के चैम्बर में पहुंचा और हमला कर दिया। डॉक्टर ने लाठी पकड़ ली। हॉस्पिटल के स्टाफ ने डॉक्टर को बचाया। घटनाक्रम हॉस्पिटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। हमले के विरोध में कई डॉक्टर मौके पर पहुंचे और घटना की निंदा की।

हॉस्पिटल स्टाफ की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हमले के आरोपित भेरु उर्फ रवि वैष्णव (28) निवासी कमल तलाई रोड कांकरोली को डिटेन कर थाने ले आई।

राजनगर थाना इंचार्ज योगेश चौहान ने बताया कि कांकरोली के 50 फीट रोड निवासी भेरु लाल उर्फ रवि वैष्णव पुत्र कैलाश वैष्णव मंगलवार शाम 5 बजे हैप्पी चाइल्ड केयर हॉस्पिटल में अपने बेटे को डॉ. अशोक कुमावत को दिखाने गया था। उस समय डॉक्टर और आरोपित में कुछ बहस हो गई थी। उपचार से असंतुष्ट होने पर घर जाने के दो घंटे बाद आरोपित फिर हॉस्पिटल पहुंचा। सीधे डॉ. अशोक कुमावत के चैम्बर में घुस गया और जान से मारने की नीयत से डॉ. अशोक कुमावत पर लट्ठ से हमला कर दिया। डॉक्टर ने अपना बचाव करते हुए लट्ठ को पकड़ लिया। हॉस्पिटल के स्टाफ ने डॉक्टर को बचाया और आरोपित को वहां से हटाया। पीड़ित डॉक्टर की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित भेरु ड्राइविंग का काम करता है।

दहशत में आई मासूम

जब आरोपित भेरु ने डॉक्टर पर हमला किया, उस समय डॉ. अशोक की बेटी गौरांगी कुमावत (7) भी अपने पापा के चैम्बर में मौजूद थी। पिता पर हमला होते देख गौरांगी दहशत में आ गई। डॉ. अशोक कुमावत ने बताया कि आरोपित युवक अपनी पत्नी के साथ बेटे डेविड को दिखाने के लिए हॉस्पिटल आया था। बच्चे को चेक करने के बाद दवा लिख दी थी और वापस 3 से 4 दिन के बाद बुलाया था। बच्चे को पेशाब से संबंधित समस्या थी। इस दौरान जाते-जाते बच्चे के पिता ने कहा कि हमारे घर में भी डॉक्टर है। इस पर मैंने कहा कि फिर उनको दिखा लेते। उस समय युवक अपने बेटे को लेकर चला गया और करीब दो घंटे बाद वापस आया और अचानक लाठी से हमला कर दिया।

New Delhi : केंद्र ने कहा- हाई कोर्ट एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे सकता

नई दिल्ली : (New Delhi) केंद्र सरकार (Central Government) ने कहा है कि उच्च न्यायालय एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे...

Explore our articles