spot_img

Nawada: नवादा में गोलीबारी में एक घायल,स्थिति गम्भीर

नवादा:(Nawada) जिले में नारदीगंज थाना क्षेत्र के बदलू बीघा गांव (Badlu Bigha village) में मंगलवार मारपीट और गोलीबारी की घटना हुई। जिसमें एक व्यक्ति उपेंद्र प्रसाद पिता चंदेश्वर प्रसाद यादव ग्राम बदलू बीघा, थाना-नारदीगंज, जिला नवादा घायल हो गए।

घायल को प्राथमिक उपचार के लिए नारदीगंज सीएससी में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल नवादा रेफर कर गया। जख्मी की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। गया जिला के अतरी थाना क्षेत्र के नवादा बीघा गांव के कुछ लोग उस वक्त उपेंद्र प्रसाद पर हमला किया जब वे गांव से बाहर बधार में मवेशी चारा रहे थे। 5-6 की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने पहले उपेंद्र प्रसाद पर लाठी डंडे से हमला किया। फिर कई राउंड गोलियां चलाई। जिसमें एक गोली उपेंद्र के केहुनी के आरपार हो गई।

घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश वहां से चलते बने। हालांकि पुलिस गोलीबारी की घटना की पुष्टि नहीं कर रही है। लेकिन, सूत्र बताते हैं कि बदमाशों के द्वारा 5 से 6 चक्र गोलियां चलाई गई। जिसमें से एक गोली उपेंद्र के हाथ के केहुनी में लगी। अस्पताल सूत्रों ने भी गोली लगने की बात कही है।

घटना के पीछे नदी से बालू उठाव का विवाद बताया जा रहा है। वैसे, ग्रामीण बताते हैं कि जख्मी व्यक्ति का बालू के अवैध धंधे से कोई वास्ता नहीं था। घटना का पूरा सच पुलिस की जांच में ही सामने आ पाएगा। फिलहाल इस घटना के बाद गांव के लोगों में दहशत है।

Vikarabad : अंतरजातीय विवाह का विरोध करने पर माता-पिता की हत्या

विकाराबाद : (Vikarabad) तेलंगाना के विकाराबाद (Vikarabad district of Telangana) जिले में 23 वर्षीय एक युवती को अपने माता-पिता की कथित रूप से हत्या...

Explore our articles