spot_img
Homeigr newsनींद में हो रही है बारिश

नींद में हो रही है बारिश

ख़्वाब सच हों, है हंसी हर चन्द कोशिश
नींद ही में हो रही है कहीं बारिश
रात, काली रात
उजली-सी पहाड़ी
खिलखिलाकर हंस रहा
मौसम अनाड़ी
बीच जंगल में कहीं पर
रुकी गाड़ी
जुगनुओं की जल रही बुझ रही माचिस
सांवले-से
रोशनी के हैं इशारे
हवा चलती
पेड़ होते हैं उघारे
घाटियों से ही
नदी का घर पुकारे
हर लहर शोला कि है हर लहर आतिश
लड़कियों से
झील-झरने खेत हारे
फूल अपनी पत्तियों को
आंख मारे
ओट में शरमा रहे हैं
गीत सारे
पढ़ रहे हैं सोबती का ’दिलो-दानिश’

यश मालवीय
चर्चित दोहाकर। प्रमुख कृतियां: कहो सदाशिव, बुद्ध मुस्कराए।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर