spot_img

New Delhi: ग्लोबल मार्केट से मजबूती के संकेत, एशियाई बाजारों में भी तेजी

नई दिल्ली:(New Delhi) ग्लोबल मार्केट (global market) से आज मजबूती के संकेत मिल रहे हैं। पिछले सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार में तेजी का माहौल बना रहा। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी फिलहाल मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। इसी तरह यूरोपीय बाजार भी पिछले सत्र के दौरान बढ़त के साथ कारोबार करने के बाद बंद हुए। एशियाई बाजारों में भी आज आमतौर पर तेजी बनी हुई है।

अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान उत्साह का माहौल बना रहा, जिसके कारण वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे। डाउ जॉन्स 450 अंक उछल कर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 1.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,127.79 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक 308.14 अंक यानी 1.95 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,149.10 अंक के स्तर पर बंद हुआ। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी फिलहाल 0.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 38,706.16 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।

अमेरिकी बाजार की तरह ही यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान तेजी का माहौल बना रहा। एफटीएसई इंडेक्स 0.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,213.49 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.54 प्रतिशत उछल कर 7,957.57 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 105.10 अंक यानी 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,001.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजार में भी आज आमतौर पर तेजी बनी हुई है। एशिया के 9 बाजारों में से 5 के सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 1 सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बना हुआ है। निक्केई इंडेक्स, कोस्पी इंडेक्स और सेट कंपोजिट इंडेक्स में आज कारोबार नहीं हो रहा है। अभी तक के कारोबार में एशियाई बाजारों में से इकलौता हैंग सेंग इंडेक्स 0.05 प्रतिशत की सांकेतिक कमजोरी के साथ 18,466.91 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी 0.04 प्रतिशत की मजबूती के साथ 22,589 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम इंडेक्स 0.26 प्रतिशत उछल कर 3,301.50 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। ताइवान वेटेड इंडेक्स ने आज मजबूत छलांग लगाई है। फिलहाल ये सूचकांक 204.18 अंक यानी 1 प्रतिशत की मजबूती के साथ 20,534.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 1.04 प्रतिशत उछल कर 3,137.36 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। इसके अलावा जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,152.97 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

South 24 Parganas : शराब में ज़हर मिलाने का आरोप, तीन की मौत

दक्षिण 24 परगना : (South 24 Parganas) जिले के बसंती थाना इलाके (Basanti police station area of ​​South 24 Parganas district) में पुरानी दुश्मनी...

Explore our articles