spot_img

Mirzapur: बदहाल सड़क के निर्माण को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन, कहा-रोड नहीं तो वोट नहीं

मीरजापुर: (Mirzapur): बदहाल सड़क के निर्माण को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन, कहा-रोड नहीं तो वोट नहीं0 वर्षों से बदहाल नगर विधानसभा क्षेत्र के गोपालपुर-राजापुर सम्पर्क मार्ग के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीणों ने गोपालपुर गांव के मुख्य मार्ग के बाहर हाथों में तख्तियां लिए रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे के साथ प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि अगर सड़क निर्माण को लेकर प्रशासन ने अश्वासन देते हुए निर्माण कार्य की रूप रेखा तय नहीं की तो ग्रामीण लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

ग्रामीणों ने कहा कि गांव की सड़क नाम मात्र की सड़क है जिसके होने ना होने का का कोई मतलब नहीं। सड़क में बड़े–बड़े गढ्ढे होने के कारण आएदिन दुर्घटनाएं होती हैं। बरसात के दिनों में बच्चों को स्कूल आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पडता है। कई बार ग्रामीण जनप्रतिनिधियों एवं जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर सड़क बनवाने की मांग कर चुके हैं। पर आज तक सड़क नहीं बनी। इन वर्षों में विधायक या सांसद कोई भी ग्राम सभा में नहीं आया। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण को लेकर पहले भी प्रशासन द्वारा वादा किया जा चुका था लेकिन वादा पूरा नहीं किया गया।

New Delhi : विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हेकिल्स का आईपीओ लॉन्च, 9 तक लगा सकते हैं बोली

नई दिल्ली : (New Delhi) इलेक्ट्रिक टू व्हीलर और थ्री व्हीलर बनाने वाली कंपनी विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हेकिल्स इंटरनेशनल (Victory Electric Vehicles International) का 34.56...

Explore our articles