spot_img

Chhattisgarh : भिलाई स्टील प्लांट में लगी आग, कोई हताहत नहीं

रायपुर:(Chhattisgarh ) छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला में स्थित भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant located at) में शनिवार देर रात भीषण आग लग गई। यहां ब्लाॅस्ट फर्नेस 8 और स्टील मेल्टिंग शॉप 3 के बीच में हुआ है। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आगजनी में स्टील प्लांट को करोड़ों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक टारपीडो नंबर 205 करीब 250 टन हॉट मेटल लेकर बाहर निकला था। स्टील मेल्टिंग शॉप-एसएमएस 3 के रिलैडलिंग एरिया में पहुंचा ही था कि अचानक से हॉट मेटल बाहर गिरने लगा। लैडल पंक्चर होने की वजह से हॉट मेटल देख वहां से गुजर रहे कार्मिकों ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया गया। सीआइएसएफ जवानों ने एरिया की घेराबंदी कर दी थी ताकि किसी प्रकार की घटना न हो सके। रात के अंधेरे में किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। आग बूझने के बाद हॉट मेटल रेलवे लाइन पर जमने की वजह से आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया। बीएसपी की टीम रेलवे लाइन पर जमे मेटल को काटकर निकाल रहे हैं, ताकि रास्ता साफ किया जा सके। हादसा रात का था, इसलिए किसी की आवाजाही दिन की अपेक्षा कम थी, जिससे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं हादसे में स्टील प्लांट को करोड़ों के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

Ambikapur : डिस्ट्रिक्ट कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

अंबिकापुर : (Ambikapur) छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी (Sessions Court received a...

Explore our articles