गुवाहाटी : मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने शनिवार को फिर से कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर चल रहे विवाद पर जवाब दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविशील्ड की प्रमाणिकता का पता इसी बात से चलता है कि हिमा दास और लवलीन बरगोहाईं ने कोविशील्ड वैक्सीन लेने के बाद ओलंपिक में पदक प्राप्त कर लिया। यदि कोविशील्ड वैक्सीन का खराब असर होता तो इन विश्व चैंपियन खिलाड़ियों को कभी पदक नहीं मिल पाता। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग बिना पढ़े अटकल बाजी करने में लगे रहते हैं। कोविशील्ड को लेकर बेवजह भ्रम फैलाने की कोशिशें की जा रही हैं । उन्होंने कहा कि इस वैक्सीन का असर इतने लंबे समय बाद नहीं होता है, यह स्पष्ट लिखा है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को भी मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे पर बयान दिया था। मुख्यमंत्री ने कहा था कि रिपोर्ट में यह लिखा गया है कि वैक्सीन लेने के 6 दिनों के अंदर इसका रिएक्शन हो सकता है। उन्होंने कहा कि वामपंथी किसी भी चीज को बगैर समझे और बगैर पढ़े दुष्प्रचार करने लगते हैं। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री डॉ. सरमा शनिवार को गुवाहाटी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी बिजुली कलिता मेधी के समर्थन में कई चुनावी कार्यक्रमों को संबोधित किया। इन कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री ने कांग्रेस और भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुए कार्यों की तुलना की। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किस प्रकार 10 वर्षों में देश की काया पलट की है। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी तथा कांग्रेस की नीतियों की आलोचना की।