spot_img
HomeElection UpdatePalamu : पलामू में 99 मतदाताओं ने घर पर किया मतदान

Palamu : पलामू में 99 मतदाताओं ने घर पर किया मतदान

पलामू : पलामू लोकसभा सीट के लिए शनिवार को 99 मतदाताओं से उनके घर पर ही मतदान कराया गया। पोलिंग टीम पूरे दलबल के साथ उनके घर पर पहुंची और मतदान करवाया। कुल 13 मार्गों पर मतदान करवाया, जिसमें 72 मतदाता 85 वर्ष के उपर थे जबकि 27 दिव्यांग मतदाता शामिल थे।

इसके पूर्व तीन मई को 110 मतदाताओं से उनके घर पर ही वोट कराया गया। इसमें 68 मतदाता 85 वर्ष के ऊपर के थे जबकि 42 दिव्यांग थे। होम वोटिंग के पहले दिन 124 वोटरों से उनके घर पर ही मतदान करवाया गया था।

उल्लेखनीय है कि जो वोटर चलने-फिरने में असमर्थ हैं और वो वोट डालने के लिये पोलिंग बूथ तक नहीं जा सकते, उनके लिए घर पर ही वोट करने की सुविधा प्रदान की गई है। यह अभियान 2 मई से 7 मई तक चलाया जायेगा और जो मतदाता इस दौरान छूट जायेंगे उनसे दोबारा 9 व 10 मई को मतदान करवाया जायेगा। पलामू जिले के चार विधानसभा क्षेत्र के कुल 478 मतदाताओं से उनके घर पर ही मतदान करवाया जाना है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर