कैथल : कंपनी में रुपये लगाकर टास्क पूरे करने व मुनाफा कमाने का लालच देकर अज्ञात आरोपियों ने एक युवक से 15 लाख 99 हजार 706 रुपये ठग लिए। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
खुराना रोड कैथल निवासी एक युवक ने साइबर थाना में शिकायत दी कि 25 जनवरी को इंस्टाग्राम पर घर पर काम करने के विज्ञापन के माध्यम से मोनिका नाम की लडक़ी से उसका संपर्क हुआ। मोनिका ने उसे एक व्हाट्सएप नंबर दिया। उसने दिए नंबर पर संदेश भेजा तो राधिका नाम की लडक़ी की तरफ से रिप्लाई आया। उस संदेश में कॉइन डीसीएक्स एक्सचेंज डिजिटल मार्केटिंग कंपनी की तरफ से बात करने के लिए लिखा गया था। जब उसने राधिका से चैटिंग की तो उसने उसे घर बैठे काम करने का ऑफर दिया व कहा कि आपको घर बैठे कुछ टास्क पूरे करने पड़ेंगे। इसके लिए उसे एक लिंक टेलीग्राम का दे दिया उसने लिंक पर क्लिक किया तो उसकी टेलीग्राम पर मोनिका से बात होने लगी।
वहां पर मोनिका नाम की लडक़ी ने मनी इनवेस्टिंग स्कीम की जानकारी दी और शुरू में 26 जनवरी को स्कीम में एक हजार रुपये इनवेस्ट किए तो उसे 1300 रुपये मिल गए। इसके बाद आरोपियों ने उसे अलग-अलग ग्रुपों में जोडक़र लाखों रुपये इनवेस्ट करवा लिए। आरोपियों ने उसे इनवेस्ट की गई राशि का लाभ भी दिखाया। जब वह अपनी लाभ में मिली राशि को निकलवाने लगा तो वह नहीं निकली। इस पर उसने कंपनी के सदस्य रोहित से बातचीत की तो उसने कहा कि राशि निकलवाने के लिए 100 प्वाइंट करने पड़ेंगे और आपको 60 प्वाइंट खरीद करने पड़ेंगे। इसके लिए आपको तीन लाख 60 हजार रुपये और कंपनी में जमा करवाने होंगे।
आरोपियों ने उसे बार-बार गुमराह करके 15 लाख 99 हजार 706 रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद भी आरोपी अलग-अलग बहाने बनाकर और रुपये की मांग करने लगे। जब उसे धोखाधड़ी का शक हुआ तो उसने और रुपये देने से मना कर दिया। जब उसने आरोपियों की ओर से दिए नंबरों पर फोन करके अपने रुपये वापस मांगे तो उसे जान से मारने की धमकी दी। शिकायतकर्ता की ऐसा करके आरोपियों ने उसके साथ 15 लाख 99 हजार 706 रुपये की ठगी की है। जांच अधिकारी रविंद्र ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।