spot_img

Mandi: पुलिस ने पकड़ी अफीम की खेती, चरस और शराब भी की बरामद

मंडी: मंडी जिला पुलिस (Mandi District Police) ने चुनावों को देखते हुए नशे के खिलाफ अपना अभियान तेज करते हुए थाना औट क्षेत्र के तहत आने वाले बालीचौकी सराज क्षेत्र के गांव सलोट में अफीम की लहलहाती हुई खेती पकड़ी और इसमें 3500 पौधों को उखाड़ कर नष्ट किया गया। पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके राजस्व विभाग से जमीन के मालिक का पता लगाने के लिए कहा गया है।

इसके अलावा थाना सदर की टीम ने एक निजी वोल्वो बस में सवार सत्य प्रकाश पुत्र पुखराज निवासी सुधारो का वास राजस्थान को 462 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। उसे अदालत में पेश करके तीन दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार इस अभियान में करसोग थाना पुलिस ने नेत राम पुत्र मंगलू राम गांव सेरी बंगलो तहसील करसोग की दुकान की तलाशी के दौरान उना नंबर एक की 27 पेटी यानी 324 बोतल बरामद की। अफीम व चरस के मामले एनडीपीएस एक्ट के तहत व शराब का मामला आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।

New Delhi : विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हेकिल्स का आईपीओ लॉन्च, 9 तक लगा सकते हैं बोली

नई दिल्ली : (New Delhi) इलेक्ट्रिक टू व्हीलर और थ्री व्हीलर बनाने वाली कंपनी विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हेकिल्स इंटरनेशनल (Victory Electric Vehicles International) का 34.56...

Explore our articles