spot_img

Balodabazar : बढ़ते तापमान के चलते पशुओं के वजन ढोने पर प्रतिबंध, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

बलौदाबाजार : भीषण गर्मी की स्थिति में प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच तापमान 37.C (डिग्री सेल्सियस) से अधिक निरंतर बना रहता है।

इस दौरान पशुओं पर सामाग्री रखकर या सवारी हेतु उपयोग करने से अथवा पशुओं को टांगे / बैलगाडी/भैसागाडी/ऊटगाडी/खच्चर/टट्टू गाडी एवं गधे पर वजन ढोने के उपयोग करने से पशु बीमार हो सकते है अथवा उनकी मृत्यु हो सकती है। पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण “परिवहन एवं कृषि पशुओं पर क्रूरता निवारण नियम के अनुसार जिन क्षेत्रों में तापमान 37.C से अधिक रहता है, उन क्षेत्रों में दिनांक 1 मई से 30 जून 2024 तक दोपहर 12:00 बजे से 3 बजे के बीच ऐसे पशुओं का उपयोग प्रतिबंधित किया गया है। इस हेतु कलेक्टर के एल चौहान ने गुरुवार को आदेश जारी किया है।

Shimla : मेयर कार्यकाल पर उच्च न्यायालय का नोटिस कांग्रेस सरकार के लिए बड़ा झटका: संदीपनी भारद्वाज

शिमला : (Shimla) नगर निगम शिमला के महापौर का कार्यकाल (Shimla Municipal Corporation Mayor's tenure) ढाई वर्ष से बढ़ाकर पांच वर्ष किए जाने के...

Explore our articles