Udaipur : महिला के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा : अय्याशी और गर्लफ्रेंड के लिए की चचेरी दादी की हत्या

0
187

उदयपुर : सलूंबर जिले में नौ दिन पहले गींगला थाना क्षेत्र में एक महिला के ब्लाइंड मर्डर का सलूंबर पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया है। इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है, जिसने इस अपराध को कबूल कर लिया है। आरोपित ने जिस महिला को मौत के घाट उतारा वह उसकी चचेरी दादी थी।

घटना 20 अप्रैल की थी। उथरदा गांव में प्रतिदिन की तरह वासा गांव की वृद्धा दोली बाई (73) पत्नी धूलजी नागदा भैंसों को चराने लेकर गई थी। शाम को भैंसे घर आ गई लेकिन वहं नहीं आई तो परिजनों ने ढूंढा तो 20 अप्रैल 2024 को नदी में खेत के पास मृत अवस्था में मिली।

सलूंबर एसपी अरशद अली ने बताया कि गींगला थाना क्षेत्र की इस घटना को लेकर पुलिस ने टीमों का गठन कर पूरे मामले के हर पहलू पर जांच की और आरोपित तक पुलिस पहुंची। एसपी ने बताया कि पुलिस की गहन जांच और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मृतक के परिवार का ही वासा गांव निवासी पोता नरेश नागदा (23) पुत्र शांतिलाल नागदा को केनपुरा चौराहा से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम की भी मदद ली। ऐसा लगा कि वारदात में कोई करीबी होगा और जब उसे पकड़ा तो वह उसका पोता ही निकला था। उसने महिला का गला दबा दिया और करीब 100 मीटर दूर ले जाकर उसे झाड़ियों में डाल दिया और उसके पैरों की कड़ियां निकाल दी। आरोपित से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने इस घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पूछताछ में सामने आया कि घटना के बाद आरोपित महिला के दाह संस्कार से लेकर शोक बैठक में भी शामिल हुआ था। पुलिस के अनुसार बाद में आरोपित अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कुछ समय गींगला के समीप एक होटल में रहा तो कुछ समय उदयपुर में भी उसने बिताया। जहां पर मृतका के गहनों से ऐशो आराम किया।

गींगला पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसने अय्याशी और मौज मस्ती के लिए रुपये की जरूरत होने पर इस घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने बताया कि आरोपित मुंबई में कबाड़ का काम करता था। वहां कोई पुलिस का मामला बना तो वहां से भागकर यहां आ गया। दो माह से वह गांव में ही रह रहा था। पैसों की तंगी के चलते इस तरह के अपराध करने के लिए ही वह घूम रहा था।