spot_img

New Delhi: जेईई मेन में फिजिक्स वाला विद्यापीठ के 615 विद्यार्थी उत्तीर्ण

नई दिल्ली:(New Delhi) प्रमुख एड-टेक प्लेटफॉर्म फिजिक्स वाला (PW) ने दिल्ली-एनसीआर में अपने विद्यापीठ केंद्र से जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा परिणामों की घोषणा की। यहां से 615 विद्यार्थी जेईई एडवांस में उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें से 36 ने 99 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है।

देशभर में 4000 से अधिक विद्यापीठ के छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। इनमें से 399 छात्रों ने 99 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। 192 छात्रों ने 99.5 से अधिक अंक प्राप्त किए। इसके अतिरिक्त विद्यापीठ के 118 छात्रों ने ऑल इंडिया रैंक में सम्मानजनक स्थान हासिल किया।

फिजिक्स वाला की विज्ञप्ति के अनुसार, विनायक गुप्ता, हिमांशु, जयेंद्र विजय बिरहाडे, आदित्य कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया है। पीडब्ल्यू के ऑफलाइन सीईओ अंकित गुप्ता ने कहा, “विद्यापीठ सेंटर्स के छात्रों का प्रदर्शन शानदार है। यह गुरुजनों और विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत का नतीजा है।”

Explore our articles