spot_img

Dharamshala : आईपीएल : क्रिकेट प्रेमियों को बड़ा झटका, टिकट के दामों में एक से तीन हजार की बड़ी बढ़ौतरी

धर्मशाला : धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल के पांच मई को होने वाले पंजाब व चेन्नई मैच के टिकट के दामों में फ्रैंचाइजी ने क्रिकेट प्रशसकों को बड़ा झटका दिया है। फ्रेंचाइजी द्वारा टिकट के दामों में बड़ी बढ़ौतरी करते हुए एक हज़ार से तीन हज़ार रुपए तक दाम बढ़ा दिए है। वेस्ट स्टैंड-दो की दो हज़ार में मिलने वाली टिकट अब सीधे तीन हज़ार और 12 हज़ार 500 रुपए के पैवेलियन टैरेस की टिकट 15 हज़ार रुपए में बेचे जा रहे हैं। इतना ही नहीं टिकट के दामों में 30 फीसदी तक बढ़ौतरी की बावजूद भी क्रिकेट प्रेमियों को टिकट नहीं मिल पा रही है।

पेटीएम एप्प में ऑनलाईन ही कतारों में रखा जा रहा है, जबकि बाद में टिकट इनवेल का मैसेज भेजा जा रहा है। जिससे क्रिकेट प्रेमियों को अधिक पैसे खर्च करने पर लंबी ऑनलाईन कतारों में लगने पर भी टिकट नहीं मिल पा रही हैं।

फ्रैंचाईजी की ओर से टिकटों की बिक्री शुरू किए जाने के समय वेस्ट स्टैंड के दो हज़ार दाम थे, अब उसे बढ़ाकर तीन हज़ार कर दिया गाया है। साथ ही ईस्ट स्टैंड-दो 2500 अब तीन हज़ार, पैवेलियन टैरेस 12 हज़ार 500 रुपए अब 15 हज़ार, ईस्ट स्टैंड-तीन 7500 से अब 10 हज़ार, नोर्थ पैवेलियन स्टैंड तीन हज़ार से 5500 रुपए कर दी गई है। वहीं क्लब लॉज 20 हज़ार के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं, फिल्हाल उसके दाम व बिक्री के लिए भी उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है।

विश्व के सबसे खुबसूरत मैदान में से एक धर्मशाला स्टेडियम में पूर्व कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी व किंग कोहली की टीमों के मेज़बान पंजाब किंग्स के साथ मुकाबले होने हैं। ऐसे में धोनी व विराट के प्रसशंकों सहित आईपीएल क्रिकेट के शौकीन भी मैचों के टिकट बिक्री को लेकर ऑनलाईन कतारों में इंतजार कर रहे हैं। डिमांड अधिक होने के चलते ही फ्रैंचाईजी की ओर से दामों में बड़ी बढ़ौतरी की गई है।

उधर, एचपीसीए के महासचिव अवनीश परमार ने बताया कि आईपीएल के मैचों की टिकटों की बिक्री फ्रैंचाईजी की ओर से की जा रही है। उन्होंने बताया कि टिकटों के दाम फ्रैंचाईजी ने ही तय किए हैं, डिमांड को देखते हुए उन्होंने दामों में बढ़ौतरी की है।

New Delhi : केंद्र ने कहा- हाई कोर्ट एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे सकता

नई दिल्ली : (New Delhi) केंद्र सरकार (Central Government) ने कहा है कि उच्च न्यायालय एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे...

Explore our articles