spot_img
HomeChennaiChennai : गर्मियों की भीड़ को कम करने के लिए मैंगलोर और...

Chennai : गर्मियों की भीड़ को कम करने के लिए मैंगलोर और बरौनी के बीच साप्ताहिक विशेष ट्रेनें

चेन्नई : दक्षिण रेलवे पूर्वी मार्ग पर गर्मियों में अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मैंगलोर और बरौनी के बीच साप्ताहिक विशेष ट्रेनें चलाएगा। ट्रेनें काटपाडी और पेरम्बूर के रास्ते चलेंगी। यह ट्रेन तमिलनाडु के महत्वपूर्ण स्टेशन कोयंबटूर, तिरुपुर, ईरोड तथा सेलम होते हुए जाएगी।

दक्षिण रेलवे के अनुसार नंबर 06093 मंगलुरु सेंट्रल – बरौनी साप्ताहिक स्पेशल 5, 12, 19, 26 मई, 2, 9, 16, 23, 30 जून (रविवार) को मंगलुरु सेंट्रल से दोपहर 2.15 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन रात 10.30 बजे बरौनी पहुंचेगी। नंबर 06094 बरौनी-मंगलुरु सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल 8, 15, 22, 29 मई, 5, 12, 19, 26 जून, 3 जुलाई (बुधवार) को रात 11.45 बजे बरौनी से रवाना होगी और चौथे दिन दोपहर 12.30 बजे मंगलुरु सेंट्रल पहुंचेगी।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर