spot_img

Dausa : अवैध सम्बंध के शक में बिजनेस पार्टनर ने की हत्या, चार गिरफ्तार

दौसा : जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के चांदेरा गांव में छह साल से पार्टनरशिप में टैंट हाउस का बिजनेस कर रहे दोस्त ने ही पडोसी गांव के रहने वाले अपने दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी दोस्त को संदेह था कि उसकी पत्नी से मृतक के अवैध सम्बंध हैं। मर्डर केस की बुनियाद 15 दिन पूर्व उस वक्त पडी जब मृतक बत्तूलाल मीणा अपने दोस्त जीतेश मीणा के घर पहुंचा, जहां आरोपी की पत्नी के अलावा घर पर कोई अन्य सदस्य मौजूद नहीं था। इसका पता चलते ही आरोपी ने अपने बिजनेस पार्टनर व करीबी दोस्त बत्तूलाल की हत्या का षडयंत्र रचा और धोखे से गांव के बाहर बुलाकर अन्य साथियों के साथ गोली मारकर मर्डर कर दिया। 25 अप्रैल की रात को हुए ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वारदात में शामिल सभी आरोपी एक ही गांव के रहने वाले हैं।

थाना इंचार्ज गौरव प्रधान ने बताया कि अवैध सम्बंधों के अलावा मामला पैसों के लेन-देन का भी है, क्योंकि मृतक व एक आरोपी बिजनेस पार्टनर थे। यहीं नहीं आरोपी बेहद शातिर हैं, जिन्होंने घटनाक्रम को सुसाइड का रूप देने के लिए मृतक के पेंट की जेब में एक जिंदा कारतूस रख दिया और 315 बोर के देशी कट्टे को भी मौके पर पटक फरार हो गए। पूर्व प्लानिंग के तहत पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी जीतेश ने मृतक बत्तू के फोन से अपने मोबाइल पर कॉल किया और फायरिंग की जानकारी दी। जिसके तहत साथी मजदूरों के लेकर वह मौके पर पहुंचा और लुहलूहान हालत में बत्तूलाल को कार में डालकर पुलिस व परिजनों को घटनाक्रम की सूचना दी। जिससे किसी को शक नहीं हो। पुलिस ने घटनाक्रम के वक्त की मोबाइल लोकेशन व अन्य तकनीकी संसाधनों के आधार पर इनपुट जुटाए तो शक की सुई मृतक बत्तूलाल के पार्टनर जितेश की तरफ घूमी। इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। इस पर पुलिस ने ब्रह्मबाद गांव के रहने वाले जितेश मीणा समेत रामनाथ उर्फ पायलट मीना, विकास मीणा व अशोक मीणा को गिरफ्तार किया है।

South 24 Parganas : शराब में ज़हर मिलाने का आरोप, तीन की मौत

दक्षिण 24 परगना : (South 24 Parganas) जिले के बसंती थाना इलाके (Basanti police station area of ​​South 24 Parganas district) में पुरानी दुश्मनी...

Explore our articles