spot_img

Jabalpur : जबलपुर में बदला मौसम, घने काले बादलों के साथ बारिश और तेज हवायें

जबलपुर : पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के कारण जबलपुर में मौसम बदल गया है। गर्मी के सीजन में बरसात सा नजारा देखने मिल रहा है। वातावरण में नमी आने से बादल बन रहे और वर्षा हो रही है। बादल-वर्षा के चलते बीते 24 घंटे के दौरान ही दिन का अधिकतम तापमान तीन डिग्री तक कम हो गया। वहीं रात के तापमान में भी तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।

मौसम कार्यालय विज्ञानियों के मुताबिक उत्तराखंड में एक द्रोणिका बनी हुई है। इसके साथ ही ओडिशा से लेकर विदर्भ, कर्नाटक, तमिलनाडु और मराठवाड़ा होते हुए कोमरीन तक एक द्रोणिका और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में एक चक्रवात बना हुआ है। आगामी चार दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। जबलपुर सहित संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा और कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना है।

Asansol : गैस टैंकर ट्रेलर में लगे कैप्सूल सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित

आसनसोल : (Asansol) गोपालपुर से पानागढ़ औद्योगिक क्षेत्र (from Gopalpur to the Panagarh industrial area) जाने वाले रास्ते में एक गैस टैंकर ट्रेलर में...

Explore our articles