spot_img
HomelatestMumbai: सोलापुर की तौलिया फैक्ट्री में आग लगने से सनसनी, कोई हताहत...

Mumbai: सोलापुर की तौलिया फैक्ट्री में आग लगने से सनसनी, कोई हताहत नहीं

मुंबई:(Mumbai) सोलापुर के अक्कलकोट रोड (Akkalkot Road, Solapur) पर एमआईडीसी इलाके में स्थित अन्नपूर्णा टॉवेल फैक्ट्री में बुधवार सुबह अचानक आग लगने से सनसनी फैल गई। फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।

आज सुबह एमआईडीसी इलाके के अन्नपूर्णा टावेल फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप लेते हुए पूरी फैक्ट्री को अपने घेरे में ले लिया। इस घटना की भनक लगते ही फैक्ट्री के सभी मजदूर तत्काल बाहर निकल गए, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ है। फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं।

सोलापुर जिले के फायर ब्रिगेड के प्रमुख केदार आवटे के अनुसार फैक्ट्री में रासायनिक पदार्थ होने की वजह से आग बुझाने में दिक्कत आ रही है। आग को पूरी तरह से बुझाने में कुछ घंटे और लगेंगे। आग लगने की वजह से इलाके में धुंआ फैल गया है, इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर