Unmesh Patil News: ठाकरे ग्रुप में शामिल होंगे उन्मेश पाटिल, संजय राउत का बड़ा ऐलान

0
188

Unmesh Patil News: शिवसेना उद्धव ठाकरे ग्रुप के सांसद संजय राउत (Shiv Sena Uddhav Thackeray Group MP Sanjay Raut) ने बड़ा ऐलान किया है कि बीजेपी सांसद उन्मेश पाटिल यूबीटी शिवसेना में शामिल होंगे. आज दोपहर 12 बजे उनकी पार्टी में एंट्री होगी. इसे बीजेपी के साथ महागठबंधन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. जलगांव से सांसद उन्मेश पाटिल, जिन्हें दूसरी बार नामांकित नहीं किया गया था, ठाकरे समूह में शामिल होंगे। उन्मेश पाटिल की ठाकरे ग्रुप में एंट्री की चर्चा कई दिनों से थी. मंगलवार को उन्होंने मुंबई में उद्धव ठाकरे और संजय राउत से भी मुलाकात की।

बीजेपी सांसद उन्मेश पाटिल ठाकरे ग्रुप में शामिल होंगे
जलगांव से मौजूदा बीजेपी सांसद उन्मेश पाटिल, नगर पालिका अध्यक्ष करण पवार और उनके कई सहयोगी, पदाधिकारी आज 12 बजे मातोश्री में उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में पार्टी में शामिल होने वाले हैं. उन्मेश पाटल के ठाकरे गुट में आने से जलगांव का चुनाव और रंगीन हो जाएगा. संजय राउत ने मीडिया से बातचीत में प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि आज का पार्टी प्रवेश ही शिवसेना को निश्चित जीत की ओर ले जाएगा।