spot_img

Dehradun : कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, ईडी ने 2 अप्रैल को पूछताछ के लिए किया तलब

देहरादून : (Dehradun) कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत और उनकी पुत्रवधु अनुकृति गुसाईं (Congress leader and former minister Harak Singh Rawat and his daughter-in-law Anukriti Gusain) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने दोनों को पूछताछ के लिए तलब किया है। ईडी ने हरक सिंह को दो अप्रैल को, जबकि अनुकृति गुसाईं को तीन अप्रैल को ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए तलब किया है। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के तहत पाखरो टाइगर सफारी निर्माण में अवैध लेन-देन का आरोप है।

वहीं, ईडी द्वारा पूछताछ के लिए तलब किए जाने पर कांग्रेस का कहना है कि हरक सिंह रावत सहित विपक्षी नेताओं को भाजपा सरकार की ओर से परेशान किया जा रहा है।

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी ने हरक सिंह रावत को ईडी दफ्तर तलब किए जाने पर सवाल उठाते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हरक सिंह रावत पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार में कैबिनेट मंत्री थे। अगर किसी मामले में हरक सिंह रावत पर आरोप लग रहे हैं तो उसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भी पूछताछ की जानी चाहिए। अगर कोई मंत्री दोषी होता है या उस पर आरोप लगते हैं तो उसके लिए उस कार्यकाल के दौरान रहने वाले मुख्यमंत्री के ऊपर भी कार्रवाई जरूरी है।

ईडी ने सात फरवरी को हरक समेत उनके करीबी और कुछ आईएफएस अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। अनुकृति गुसाईं कांग्रेस से इस्तीफा दे चुकी हैं।

Moscow : यूक्रेन युद्ध पर शांति वार्ता की कोशिशें तेज, रूस ने जेलेंस्की को मॉस्को आने का फिर दिया न्योता

मॉस्को : (Moscow) रूस और यूक्रेन के बीच लगभग चार साल से जारी युद्ध (four-year-long war between Russia and Ukraine) को समाप्त करने के...

Explore our articles