spot_img

Jind : अजयपाल हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, दो आरोपी गिरफ्तार

जींद : रघु नगर में युवक की तेजधार हथियार तथा ईंटों से वार कर बेरहमी से हत्या करने की गुत्थी को पुलिस ने गुरुवार को सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया एक आरोपित जुवनाइल है व दूसरा आरोपित सुभाष नगर रोहतक रोड निवासी सचिन उर्फ अंशु है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि होली के दिन शराब पीते हुए आपसी कहासुनी हो गई थी। जिसमें गुरूद्वारा कालोनी रोहतक रोड निवासी अजयपाल (25) की हत्या कर दी गई थी।

गुरूद्वारा कालोनी रोहतक रोड निवासी अजयपाल (25) गत दिवस शाम को घर से गया था। देर रात को परिजनों की बात अजय से हुई तो उसने फाग मनाने की बात कर जल्द घर आने की बात कही। जिसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। मंगलवार सुबह अजयपाल का शव खून से लथपथ रघु नगर में मुख्य मार्ग से हट कर प्लाट में पड़ा देखा गया। मृतक की गर्दन, चेहरे पर तथा शरीर के अन्य हिस्सों पर तेजधार हथियार तथा ईंट से वार करने के निशान थे। मृतक की छाती पर ईंट रखी गई थी। घटना की सूचना पाकर डीएसपी जोगेंद्र सिंह, सदर थाना प्रभारी, फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और हालातों का जायजा लिया। हालांकि परिजनों ने किसी से रंजिश आदि से मना किया है।

सदर थाना पुलिस ने मृतक के भाई मनजीत की शिकायत अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से वारदात में प्रयोग किया गया तलवार बरामद किया है। उप पुलिस अधीक्षक रोहताश ढुल ने वीरवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार के दिशा-निर्देशन में कार्य करते हुए थाना प्रभारी सत्यनारायण के नेतृत्व में गहनता से कार्यवाही करते हुए सीसी टीवी फुटेज के आधार पर मामले को सुलझाते हुए टीम द्वारा एक नाबालिग सहित दो आरोपितों को काबू किया है। आरोपित की पहचान सचिन उर्फ अंशु के रूप में हुई है। आरोपित को अदालत में पेश करके एक दिन का पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Mumbai : वसई-विरार मनपा में बहुजन विकास आघाडी को बहुमत

मुंबई : (Mumbai) वसई-विरार शहर महानगरपालिका (वीवीसीएमसी) चुनाव के नतीजों (Vasai-Virar City Municipal Corporation) में एक बार फिर लोकनेता हितेंद्र ठाकुर का वर्चस्व देखने...

Explore our articles