spot_img

Jabalpur : रानी दुर्गावती विवि ने जारी किया अलर्ट, बाहरी व्यक्ति को प्रवेश न दें

जबलपुर : पिछले दिनों से विश्वविद्यालय के अंदर बढ़ रही अपराधिक गतिविधियों के चलते रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक अलर्ट जारी करते हुए सभी शिक्षकों,अधिकारियों और कर्मचारियों को चेताया है कि वे कैंपस में किसी भी बाहरी को अनाधिकृत प्रवेश न दें।

बढ़ते अपराधों खासकर चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के तमाम उपाय कारगर साबित नहीं हो पा रहे हैं। जिसके चलते कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था एक बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि यदि बहुत ही जरूरी हो या किसी महत्वपूर्ण कारणवश बाहरी व्यक्ति को अपने शासकीय आवास में रखना पड रहा है तो पहले पुलिस वेरिफिकेशन करा लें। उल्लेखनीय है कि पूर्व में कुछ ऐसे मामले प्रकाश में आए हैं कि विश्वविद्यालय आवासीय एरिया में रहने वाले अनाधिकृत व्यक्ति आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए गए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से यह चेतावनी भी दी गई है कि भविष्य में यदि सर्वेंट क्वार्टर में रहने वाला व्यक्ति किसी अपराधिक गतिविधि में संलिप्त पाया गया तो उसका उत्तरदायी संबंधित वहीं व्यक्ति होगा जिसके नाम पर आवास आवंटित हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि यदि सर्वेन्ट क्वार्टर में व्यक्ति अवैध रूप से रह रहा है या अवैध गतिविधि में लिप्त है तो उक्त के संबंध में तत्काल विश्वविद्यालय प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को सूचित करें ताकि संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जा सके। कैंपस में आए दिन सामने आ रही आपराधिक गतिविधियों को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन सतर्कता बरत रहा है।

New Delhi : केंद्र ने कहा- हाई कोर्ट एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे सकता

नई दिल्ली : (New Delhi) केंद्र सरकार (Central Government) ने कहा है कि उच्च न्यायालय एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे...

Explore our articles