spot_img
HomelatestRatlam : वलसाड-हिसार साप्ताहिक स्पेशल स्लीपर कोच से चलेगी

Ratlam : वलसाड-हिसार साप्ताहिक स्पेशल स्लीपर कोच से चलेगी

रतलाम : पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर वलसाड- हिसार के मध्य दोनों दिशाओं में एक-एक फेरा स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा।

मंडल रेल प्रवक्ता खेमराज मीना के अनुसार गाड़ी संख्या 09091 वलसाड हिसार स्पेशल, वलसाड से 23 मार्च, शनिवार को तथा गाड़ी संख्या 09092 हिसार वलसाड स्पेशल हिसार से 24 माच को चलेगी। इस ट्रेन में 20 स्लीपर श्रेणी के एवं दो एसएलआर कोच रहेंगे।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में सूरत, भरुच, वडोदरा, दाहोद, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, रींगस, नीम का थाना, नारनौल, रेवाड़ी एवं भिवानी स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। ट्रेनों के ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया वेबसाइड पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर