नई दिल्ली : (New Delhi) भारत राष्ट्र समिति (Bharat Rashtra Samiti) (बीआरएस) नेत्री के. कविता ने ईडी के समन को चुनौती देने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट से वापस ले ली है। कविता ने ये याचिका 2023 में अपनी गिरफ्तारी से पहले दायर की थी। ईडी द्वारा गिरफ्तारी होने के बाद अब इस याचिका का कोई औचित्य नहीं रह गया था। कोर्ट ने कहा कि इस याचिका के निष्प्रभावी होने के बाद कविता कानूनी राहत के दूसरे विकल्प का सहारा ले सकती हैं।
कविता ने गिरफ्तारी के बाद सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका दायर की है। कविता ने अपनी गिरफ्तारी और रिमांड पर भेजे जाने के आदेश को भी चुनौती दी है। पर ये नई अर्जी आज सुनवाई के लिए नहीं लगी।
उल्लेखनीय है कि 16 मार्च को दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने कविता को 23 मार्च तक की ईडी हिरासत में भेजने का आदेश दिया था। कविता को 15 मार्च को हैदराबाद से छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया था।