New Delhi: बेंगलुरू में मेघना फूड्स चेन के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी

0
218

नई दिल्ली: (New Delhi) आयकर विभाग (Income Tax Department) ने बेंगलुरू स्थित मेघना फूड्स रेस्तरां से जुड़े विभिन्न ठिकानों पर मंगलवार को छापेमारी की। यह छापेमारी कोरमंगला, इंदिरानगर और जयनगर सहित कंपनी के कार्यालय सहित कई ठिकानों पर हुई है।

सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि आयकर विभाग ने बेंगलुरू में मेघना फूड्स भोजनालय पर छापेमारी की है। इस खानपान शृंखला का स्वामित्व हैदराबाद स्थित एक कारोबारी समूह के पास है। इसके कोरमंगला और इंदिरा नगर समेत बेंगलुरू में कुल नौ रेस्तरां हैं। ये फूड चेन परिवारों और युवा पेशेवरों के लिए पसंदीदा जगह है। हालांकि, आयकर अधिकारियों ने फिलहाल छापेमारी को लेकर विस्तृत जानकारी नहीं दी है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।