New Delhi : गैंगस्टर काला जठेड़ी की शादी में रिश्तेदारों से अधिक होंगे पुलिसकर्मी

0
139

नई दिल्ली : कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी की 12 मार्च को द्वारका के संतोष गार्डन में शादी होगी। इस शादी की चर्चा किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है लेकिन खास बात है कि शादी में मेहमानों से अधिक संख्या पुलिस कर्मियों की होगी। इसकी वजह गैंगस्टर की सुरक्षा है। जठेड़ी उर्फ संदीप की साथी गैंगस्टर अनुराधा से होने वाली है।

जठेड़ी को द्वारका कोर्ट से शादी के लिए 6 घंटे की कस्टडी पैरोल मिली है। ऐसे में 12 मार्च की सुबह 10 बजे उसको तिहाड़ जेल से द्वारका स्थित संतोष गार्डन बैंकट में लाया जाएगा जिसकी दूरी महज 7 किलोमीटर है, लेकिन गैंगस्टर के बीच गैंगवार होने की आशंकाओं के बीच पुलिस के लिए सुरक्षा इंतजाम करना बहुत बड़ी चुनौती है। तिहाड़ सूत्रों और पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संतोष गार्डन के अंदर और बाहर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद होंगे। इसके अलावा 7 किलोमीटर लंबे रूट पर भी पुलिस की निगरानी रहेगी।

सूत्रों की मानें तो चर्चा है कि इतनी कड़ी सुरक्षा के पीछे दो वजह है। एक तो यह कि काला जठेड़ी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का बदमाश है। उसका साथी है। ऐसे में कहीं उसके गिरोह के लोग उसे छुड़ाकर ले जाने का प्रयास न करें। दूसरी तरफ लॉरेंस बिश्नोई या कला जठेड़ी गिरोह के दुश्मन भी बहुत हैं। वह हमला कर सकते हैं। इन सभी आशंकाओं और संभावनाओं के बीच पुलिस ने चाकचौबंद सुरक्षा का इंतजाम किया है।

जानकारी के अनुसार इस शादी में काला जठेड़ी के परिवार और रिश्तेदार सहित करीब 150 लोग शामिल होंगे। जबकि इससे डबल सुरक्षा कर्मियों की संख्या करीब 300 या उससे भी अधिक रखी जाएगी क्योंकि द्वारका कोर्ट ने कस्टडी पैरोल देते वक्त सुरक्षा एजेंसी को यह ताकीद की थी कि शादी के दौरान काला जठेड़ी की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। गैंगस्टर के सुरक्षा की जिम्मेदारी थर्ड बटालियन के जिम्मे है। शादी के लिए संतोष गार्डन में बुकिंग की रकम लगभग 50 हजार में तय की गई है जो बदमाश के वकील ने कराई है।