Mumbai : एंटी नारकोटिक्स सेल की कार्रवाई, एमडी ड्रग्स के साथ दो लोग पकड़े गए

0
264

मुंबई : एंटी नारकोटिक्स सेल (मीरा भाईंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय ) की टीम ने वसई पश्चिम इलाके से लाखों एएमडी ड्रग्स के साथ दो लोगो को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ माणिकपुर पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई 7 फरवरी को उपरोक्त सेल की टीम ने की है।मिली जानकारी के अनुसार,एंटी नारकोटिक्स सेल ने गुप्त सूचना के आधार पर वसई पश्चिम के नवघर बस डिपो स्थित दो लोगों धर दबोचा। पुलिस के मुताबिक,इनके पास से 11 ग्राम वजन एम.डी.ड्रग्स (मेफेड्रॉन) बरामद की गई है,जिसकी कीमत 2,20,000 रुपये है व 20.5 ग्राम वजन एमडी ड्रग्स (मेफेड्रॉन) जिसकी कीमत 4,00,000 रुपये है।यानी कुल मिलाकर उपरोक्त लोगो के पास से 620,000 रुपये का अवैध मादक पदार्थ जप्त की गई है।पुलिस ने कहा कि,इनके पास मोटरसाइकिल व अन्य सामग्री जप्त की गयी है। तथा आरोपी मित विजय राय व आर्यन ठाकुरप्रसाद राय को गिरफ्तार कर उनके ऊपर उपरोक्त पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।आगे की तहकीकात पुलिस कर रही है।