रायपुर:(Raipur) छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के चिल्फी थाना अंतर्गत माराडबरा जंगल में मंगलवार देर शाम पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है।मुठभेड़ में पुलिस को भरी पड़ता देख नक्सली पहाड़ी की आड़ लेकर भाग निकले।फायरिंग बंद होने के बाद पुलिस ने जंगल में सर्चिंग शुरू की तो भारी मात्रा में नक्सलियों का दैनिक उपयोगी सामान बरामद हुआ।जब्त सामग्री को चिल्फी थाना में रखा गया है।एसपी अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टि की है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बुधवार को जानकारी दी कि घटना चिल्फी थाना अंतर्गत माराडबरा जंगल की है। समर, नवीन और जरीना समेत 7 वर्दीधारी नक्सली माराडबरा जंगल में देखने की सूचना के बाद पुलिस की एक टीम नक्सलियों का पता लगाने जंगल गई।जहां पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने हथियार लूटने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने नक्सलियों को सरेंडर करने बोला ,लेकिन नक्सली लगातार फायरिंग कर रहे थे, पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। लगभग 20 मिनट चली फायरिंग में पुलिस ने 49 राउंड फायरिंग की।पुलिस की फायरिंग के बाद कमजोर पड़ते नक्सली पहाड़ी की आड़ लेकर भागने में कामयाब हो गए।