जनवरी में कोयला उत्पादन 10.30 फीसदी बढ़कर हुआ 99.73 मीट्रिक टन
नई दिल्ली : (New Delhi) देश का कोयला उत्पादन जनवरी महीने में सालाना आधार पर 10.30 फीसदी बढ़कर 99.73 मीट्रिक टन (एमटी) पर पहुंच गया है। पिछले साल की समान अवधि में भारत का कोयला उत्पादन 90.42 मीट्रिक टन रहा था।कोयला मंत्रालय ने सोमवार को जारी बयान में बताया कि देश का कोयला उत्पादन जनवरी में सालाना आधार पर 10.3 फीसदी बढ़कर 99.73 मीट्रिक टन रहा है। पिछले साल की समान अवधि में भारत का कोयला उत्पादन 90.42 करोड़ टन रहा था।
मंत्रालय के मुताबिक जनवरी महीने में कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का उत्पादन भी बढ़कर 78.41 मीट्रिक टन हो गया, जो जनवरी 2023 के 71.88 मीट्रिक टन की तुलना में 9.09 फीसदी की वृद्धि है। कोयला मंत्रालय ने बताया कि चालू वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जनवरी के दौरान कोयला का उत्पादन सालाना आधार पर 12.18 फीसदी की वृद्धि के साथ 698.99 मीट्रिक टन से बढ़कर 784.11 मीट्रिक टन (अनंतिम) हो गया।
कोयला मंत्रालय के मुताबिक इस साल जनवरी में देश का कोयला आपूर्ति सालाना आधार पर 6.52 फीसदी की वृद्धि के साथ 82.02 मीट्रिक टन से बढ़कर 87.37 मीट्रिक टन तक पहुंच गया है। इसी तरह 31 जनवरी तक कोयला कंपनियों के पास कोयले का भंडार बढ़कर 70.37 मीट्रिक टन तक पहुंच गया। यह 47.85 फीसदी की वार्षिक वृद्धि को दर्शाता है।